मोहाली पुलिस का एक्शन मोड : जुगाड़ू और मॉडिफाइड वाहन जब्त
मोहाली पुलिस ने यातायात सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जुगाड़ू रेहड़ी-पटरी वालों और मॉडिफाइड वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। यह कार्रवाई एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस और पुलिस अधीक्षक यातायात नवनीत सिंह महल के निर्देश पर की गई। पुलिस...
Advertisement
मोहाली पुलिस ने यातायात सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जुगाड़ू रेहड़ी-पटरी वालों और मॉडिफाइड वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। यह कार्रवाई एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस और पुलिस अधीक्षक यातायात नवनीत सिंह महल के निर्देश पर की गई। पुलिस उपाधीक्षक यातायात करनैल सिंह ने टीमों के साथ शहर के कई इलाकों में वाहन जांच की।
जांच के दौरान नियमों के विपरीत मॉडिफाइड किए गए वाहनों और जुगाड़ू रेहड़ी-पटरी के रूप में चल रहे साधनों पर कानूनी कार्रवाई की गई। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि ऐसे वाहन कहीं भी दिखें तो तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, क्योंकि ये सड़क सुरक्षा के लिए खतरा बनते हैं और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ाते हैं।
Advertisement
Advertisement
