Mohali News: मोहाली में फेज-8 थाने में जब्त गाड़ियों में लगी आग, 8 से 10 वाहन जलकर राख
Mohali News: मोहाली फॉर्टिस अस्पताल के पास बुधवार दोपहर अचानक हड़कंप मच गया, जब फेज-8 थाने में दर्ज एक माल मुकदमे के तहत जब्त की गई गाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं...
Advertisement
Mohali News: मोहाली फॉर्टिस अस्पताल के पास बुधवार दोपहर अचानक हड़कंप मच गया, जब फेज-8 थाने में दर्ज एक माल मुकदमे के तहत जब्त की गई गाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी तेज़ी से फैली कि देखते ही देखते करीब 8 से 10 वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गए। मौके पर धुआं और लपटें उठने लगीं, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Advertisement
Advertisement
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को तुरंत मौके पर बुलाया गया। दमकल गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Advertisement
×

