ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Mohali News तीन स्कूलों में स्मार्ट बदलाव, विधायक ने विकास कार्यों का किया उद्घाटन

मोहाली, 16 अप्रैल (निस) पंजाब सरकार की शिक्षा क्रांति पहल को आगे बढ़ाते हुए मोहाली के हल्का विधायक कुलवंत सिंह ने जिले के तीन सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 40.50 लाख रुपये की लागत से हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया।...
मोहाली में स्कूल के विकास कार्यों का उद्घाटन करते विधायक कुलवंत सिंह। -निस
Advertisement

मोहाली, 16 अप्रैल (निस)

पंजाब सरकार की शिक्षा क्रांति पहल को आगे बढ़ाते हुए मोहाली के हल्का विधायक कुलवंत सिंह ने जिले के तीन सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 40.50 लाख रुपये की लागत से हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया। ये कार्य जुझार नगर, झामपुर और तड़ोली गांव के स्कूलों में किए गए हैं।

Advertisement

जुझार नगर स्कूल में 15 लाख रुपये की लागत से दो स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए। झामपुर स्कूल में 10.50 लाख रुपये से एक स्मार्ट क्लासरूम और चारदीवारी की मरम्मत हुई, जबकि तड़ोली में 15 लाख रुपये से इसी तरह के कार्य पूरे किए गए।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के नेतृत्व में राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बदलाव हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार के प्रयासों से सरकारी स्कूलों में दाखिले 10% बढ़े हैं और लगभग 28 लाख बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।

Advertisement