Mohali News : सम्मान और सहयोग का पैगाम... 'प्रोजेक्ट गुड़िया' बना नवजात बेटियों और माताओं की उम्मीद की किरण
मोहाली, 29 मई
Mohali News : सिविल अस्पताल फेज-6 में बुधवार का दिन कुछ खास था। वहां का वातावरण आम दिनों से अलग था — गोद में नवजात बच्चियों को संभाले माताओं की आंखों में जहाँ माँ बनने की चमक थी, वहीं रोटरी क्लब मोहाली मिडटाउन की पहल ने उस खुशी को और बढ़ा दिया। ‘प्रोजेक्ट गुड़िया’ के दूसरे चरण के अंतर्गत 50 नवजात बेटियों की माताओं को विशेष किट प्रदान की गईं — जिसमें पोषण, स्वच्छता और शिशु देखभाल से जुड़ी ज़रूरी सामग्री शामिल थी।
इस हृदयस्पर्शी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (PCS) श्रीमती दमनदीप कौर रहीं, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा, “बेटियों को वही अवसर और अधिकार मिलने चाहिए जो समाज पुत्रों को सहज देता है। ऐसी पहलें एक नई सोच को जन्म देती हैं।”
सम्मान और सहयोग का पैगाम
रोटरी क्लब मोहाली मिडटाउन के अध्यक्ष रोटेरियन दिलप्रीत सिंह बोपाराय ने कहा, “प्रोजेक्ट गुड़िया केवल सहायता नहीं, यह हमारे उस संकल्प का प्रतीक है जिसमें हम चाहते हैं कि हर बेटी का जन्म प्रेम, सुरक्षा और सम्मान से स्वागत किया जाए। हम ऐसी सामाजिक सोच को प्रोत्साहित करना चाहते हैं जहाँ मातृत्व को गरिमा और सहयोग मिले।”
हर सदस्य बना इस पहल का अहम हिस्सा
कार्यक्रम की सफलता में क्लब के सभी सदस्यों ने योगदान दिया। युवा मामलों की निदेशक मनजीत कौर, क्लब सचिव प्रभजोत कौर, सामुदायिक सेवा निदेशक इकबाल सिंह, क्लब सेवा निदेशक जगदीप सिंह और सदस्य सुरजीत कौर की सक्रिय भागीदारी से आयोजन न सिर्फ व्यवस्थित रहा, बल्कि एक सार्थक सामाजिक संदेश भी दे गया।
‘बेटी’ को सम्मान देने की दिशा में एक और कदम
रोटरी क्लब मोहाली मिडटाउन ‘प्रोजेक्ट गुड़िया’ के माध्यम से यह संदेश देना चाहता है कि बेटी के जन्म को छुपाया नहीं, बल्कि गर्व से मनाया जाना चाहिए। यह पहल मातृत्व के शुरुआती दिनों में महिलाओं को जरूरी सहयोग देने के साथ ही समाज में लिंग समानता और सकारात्मक दृष्टिकोण की भावना को भी मजबूत कर रही है।