Mohali News सेक्टर 112 की कथित अवैध कॉलोनी पर गमाडा की चुप्पी
सेक्टर 112 में त्रिप्त डेवलपर्स द्वारा विकसित की जा रही कथित अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई को लेकर गमाडा की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। 26 मार्च को जिला नगर योजनाकार (रेगुलेटरी) विभाग ने कंपनी को नोटिस जारी कर 7 दिन में जवाब मांगा था और स्पष्ट चेतावनी दी थी कि जवाब नहीं देने पर फौजदारी केस, जुर्माना और प्रॉपर्टी सील की जाएगी। लेकिन 22 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। आम लोगों पर सख्त रवैया अपनाने वाली रेगुलेटरी विंग इस मामले में ढिलाई बरतती दिख रही है।
गमाडा के एसीए अमरिंदर सिंह मल्ही ने कहा कि नोटिस उनके हस्ताक्षर से जारी हुआ लेकिन आगे की कार्रवाई डीटीपी करता है। डीटीपी हरिंदरपाल सिंह ने पहले फाइल न मिलने की बात कही और कोई जवाब नहीं दिया। कंपनी के डायरेक्टर तपन देवान ने दावा किया कि उन्होंने समय पर जवाब दिया और नोटिस में दिए गए तथ्य गलत हैं।