Mohali News: मोहाली के सेक्टर-55 में जिम संचालक पर फायरिंग, बाइक पर सवार थे हमलावर
Firing in Mohali: मोहाली के सेक्टर-55 में वीरवार सुबह अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने जिम संचालक पर गोलियां चला दीं। शुरुआती जांच में इसे रंगदारी (एक्सटॉर्शन) का मामला बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 5 बजे केवी मसलमेनिया जिम एंड कार्डियो के बाहर हमलावर जिम संचालक का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वह अपनी कार से बाहर निकले, बाइक सवारों ने उन पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि गोलियां संचालक की टांगों पर चलाई गईं ताकि उन्हें डराया जा सके।
पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे रंगदारी की मांग या फिर रंजिश की आशंका हो सकती है। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाने शुरू कर दिए।
घायल जिम मालिक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या बीते दिनों संचालक को रंगदारी की धमकियां मिली थीं।