मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Mohali News: मोहाली इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी आग, 9 माह की बच्ची की मौत, दो लोग घायल

मोहाली, 30 जून (हप्र) Mohali News: मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-3 स्थित शाही माजरा की एक फैक्ट्री में सोमवार को अचानक लगी आग में नौ महीने की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से...
Advertisement

मोहाली, 30 जून (हप्र)

Mohali News: मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-3 स्थित शाही माजरा की एक फैक्ट्री में सोमवार को अचानक लगी आग में नौ महीने की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में एक महिला बबीता और फैक्ट्री के मालिक वरिंदर शामिल हैं, जिन्हें तत्काल मोहाली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Advertisement

फायर विभाग के अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में चाय बनाने के लिए उपयोग किए जा रहे छोटे सिलेंडर में अचानक आग लग गई। चूंकि फैक्ट्री में डाई निर्माण का कार्य चल रहा था, जिससे वहां ज्वलनशील सामग्री मौजूद थी, आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।

फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और फैक्ट्री के अंदर रखा सामान भी जलकर राख हो गया।

पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण सिलेंडर विस्फोट माना जा रहा है, लेकिन अन्य कारणों की भी जांच की जा रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

Advertisement