Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Mohali News किसान मंडी में अव्यवस्था, टप्परवासियों को हटाने की मांग

मार्केट कमेटी ने एसएसपी को लिखा पत्र

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मोहाली के फेज़-8 में ग्राउंड पर बनी झुग्गियां और अवैध कब्जे।
Advertisement
फेज-8 स्थित अंब साहिब के पास लगने वाली किसान मंडी के आसपास अव्यवस्था बढ़ने पर मोहाली मार्केट कमेटी ने एसएसपी एसएएस नगर को पत्र लिखकर टप्परवासियों और कबाड़ बीनने वालों को हटाने की मांग की है। यह निर्णय किसानों और रेहड़ी-फड़ी विक्रेताओं से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद लिया गया है।

कमेटी सचिव ने बताया कि मंडी क्षेत्र में कई झुग्गीवासी परिवार रहते हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। ये लोग रोजाना मंडी के आसपास कूड़ा-कचरा इकट्ठा कर छांटते हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में गंदगी, दुर्गंध और अव्यवस्था फैल रही है। किसानों और फड़ीवालों का कहना है कि मंडी में आने वाले खरीदारों को टप्परवासियों के बच्चों द्वारा परेशान किया जाता है, चोरी और गाली-गलौज जैसी घटनाएं भी बढ़ रही हैं, जिससे मंडी का माहौल बिगड़ रहा है।

Advertisement

शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मार्केट कमेटी ने एसएसपी को पत्र संख्या 538 के माध्यम से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। कमेटी सचिव ने कहा कि किसान मंडी की स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित करना सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस से अनुरोध किया गया है कि मंडी क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त किया जाए, ताकि किसान और खरीदार बिना किसी असुविधा के लेन-देन कर सकें।

Advertisement

डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि फेज़-8 के एसएचओ को मौके का निरीक्षण करने और अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं। कमेटी ने स्पष्ट किया है कि वह मंडी की सफाई, सुरक्षा और सुविधाओं को बेहतर बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

खुलेआम बिक रही दवाएं, विभाग मौन

मंडी क्षेत्र में ही एक व्यक्ति कार और टेंट लगाकर खुलेआम ‘सेक्स पावर बढ़ाने’ की दवाइयां बेच रहा है। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि यह व्यक्ति मुख्य सड़क किनारे कई दिनों से बैठा है, लेकिन किसी भी विभाग ने अब तक कार्रवाई नहीं की। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से ऐसे ‘नीम-हकीमों’ के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है, जो शहर में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

Advertisement
×