Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Mohali News: खरड़ में नाकाबंदी के दौरान बड़ी ड्रग्स खेप पकड़ी, विदेशी नागरिक गिरफ्तार

मोहाली, 23 जून (हप्र) Mohali News:  पंजाब में चलाए जा रहे "नशे के खिलाफ अभियान" के तहत जिला मोहाली की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस स्टेशन सदर खरड़ की टीम ने एक नाइजीरियन युवक को भारी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली, 23 जून (हप्र)

Mohali News:  पंजाब में चलाए जा रहे "नशे के खिलाफ अभियान" के तहत जिला मोहाली की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस स्टेशन सदर खरड़ की टीम ने एक नाइजीरियन युवक को भारी मात्रा में कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है।

Advertisement

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरमनदीप सिंह हंस, पुलिस कप्तान (ग्रामीण) मनप्रीत सिंह और डीएसपी खरड़-1 करण सिंह संधू के नेतृत्व में तथा एसएचओ एसआई अमरिंदर सिंह की देखरेख में की गई।

21 जून को गोल्डन एस्टेट, खरड़ के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने एक अफ्रीकी युवक को संदेह के आधार पर रोका। पूछताछ और तलाशी के दौरान युवक की पहचान एच्ज़ोआ 3 एजेवना निवासी अब्रनर (जिला इमो, राज्य अनाम्ब्रा, नाइजीरिया) के रूप में हुई, जो वर्तमान में मोहाली के सेक्टर 115 में रह रहा था।

540 ग्राम कोकीन, ड्रग मनी और पैकिंग सामग्री बरामद

युवक के पास से एक बैग की तलाशी के दौरान पुलिस ने 540 ग्राम सफेद नशीला पदार्थ (संभावित कोकीन), ₹10,000 की ड्रग मनी, 8 बड़े और 10 छोटे लिफाफे, एक डिजिटल कांटा, स्टील चम्मच, एक टेप रोल (जिस पर "जमाटो" लिखा है) और विभिन्न रंगों के रबर बरामद किए।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन, खरड़ में एफआईआर नंबर 202 दिनांक 21.06.2025 को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है और उसे माननीय न्यायालय में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

कोकीन लाने का खुलासा और पूछताछ जारी

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह कोकीन एनसीआर दिल्ली से लेकर आया था। पुलिस अधिकारी एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस के अनुसार, जब्त की गई कोकीन की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 5 से 6 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।

भाषाई चुनौती बनी बाधा

पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ में भाषा की बाधा सामने आ रही है, जिससे जांच में कुछ अड़चनें आ रही हैं। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि इस चुनौती के बावजूद पूछताछ गहराई से जारी है और पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisement
×