Mohali News एनडीपीएस केस में दो साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
मोहाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक पुराने मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपी नरिंदरजीत सिंह उर्फ निंदी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पटियाला के गांव दौन खुर्द का रहने वाला है। वर्ष 2022 में थाना...
Advertisement
मोहाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक पुराने मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपी नरिंदरजीत सिंह उर्फ निंदी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पटियाला के गांव दौन खुर्द का रहने वाला है। वर्ष 2022 में थाना हंडेसरा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 18/61/85 के तहत दर्ज मामले में वांछित था। उस समय पुलिस ने उसके कब्जे से 200 ग्राम अफीम बरामद की थी।
जमानत मिलने के बाद वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ, जिसके चलते उसे अदालत ने भगोड़ा घोषित कर दिया था। एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस के निर्देशों पर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन क्लीन मोहाली’ के तहत पीओ स्टाफ को सक्रिय किया गया है ताकि ऐसे फरार अपराधियों को पकड़ा जा सके। इसी मुहिम के तहत पुलिस अधीक्षक (जांच) सौरव जिंदल और डीएसपी (विशेष अपराध) नवीनपाल सिंह लहल के नेतृत्व में एसआई बलविंदर सिंह की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए निंदी को पटियाला से काबू किया। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Advertisement
Advertisement
