Mohali Murder स्काईलार्क मार्केट में खूनखराबा : प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, साथी कोमा में
पुलिस को मौके से तीन शराब के गिलास मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि नशे में किसी विवाद ने तूल पकड़ लिया और मामला खूनखराबे में बदल गया। घटना के समय वहां तीन लोग मौजूद थे। तीसरा साथी फरार है, हालांकि उसकी दिल्ली नंबर वैगनार कार पुलिस ने बरामद कर ली है।
मृतक की पत्नी मोनिका के बयान पर खरड़ निवासी वकील मुकंद भास्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है।
मोनिका ने पुलिस को बताया कि वह स्काईलार्क एनक्लेव के टावर-2 में रहती है और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर है। उसकी शादी करीब सात साल पहले हनी से हुई थी। उनके दो बेटे हैं-छह वर्षीय जोरावर सिंह और 3 वर्षीय वारिस।
12 सितंबर की रात 8 बजे हनी घर से यह कहकर निकले कि वह रिलायंस स्टोर से बेटे का बैग लेने जा रहे हैं। देर रात उन्होंने पत्नी को फोन पर बताया कि वह शिवालिक सिटी में अपने दोस्त के पास हैं और जल्द लौट आएंगे। सुबह 5 बजे से उनका फोन बंद आने लगा। करीब साढ़े 7 बजे किसी अज्ञात कॉलर ने मोनिका को स्काईलार्क एनक्लेव मार्केट बुलाया। जब वह परिजनों के साथ वहां पहुंची तो उसका पति लहूलुहान हालत में मृत पड़ा था, जबकि उसका साथी सांसें ले रहा था और उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस का अनुमान है कि घायल युवक हनी का दोस्त लक्की है। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
‘सुबह सूचना मिलने पर मौके से दो युवक मिले, जिनमें एक की मौत हो चुकी थी। दूसरे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक की पत्नी के बयान पर एक युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।’
— कर्ण संधू, डीएसपी खरड़