मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोहाली नगर निगम का प्रस्ताव तैयार : अब सीएसआर मॉडल से 604 पार्कों की होगी देखरेख

मोहाली नगर निगम ने शहर के 604 सार्वजनिक पार्कों के रखरखाव को लेकर एक बड़ा निर्णय लेने की तैयारी कर ली है। निगम प्रशासन ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) मॉडल के तहत इन पार्कों को निजी एजेंसियों को सौंपने का...
Advertisement
मोहाली नगर निगम ने शहर के 604 सार्वजनिक पार्कों के रखरखाव को लेकर एक बड़ा निर्णय लेने की तैयारी कर ली है। निगम प्रशासन ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) मॉडल के तहत इन पार्कों को निजी एजेंसियों को सौंपने का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे 18 जुलाई को हाउस की बैठक में अनुमोदन के लिए रखा जाएगा।

नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार, शहर में कुल 798 पार्क हैं, जिनमें से 39 'विशेष श्रेणी' में आते हैं। इसके अलावा 194 पार्क पहले ही सोसायटी या स्वयंसेवी संस्थाओं को सौंपे जा चुके हैं। बाकी बचे 604 पार्कों को अब निजी सहभागिता से संवारने की योजना बनाई गई है।

Advertisement

प्रस्ताव में उल्लेख है कि एजेंसियों का चयन खुले आवेदन आमंत्रण के माध्यम से किया जाएगा। एक से अधिक आवेदन आने की स्थिति में लॉटरी पद्धति अपनाई जाएगी और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।

निगम ने स्पष्ट किया है कि विज्ञापन, किओस्क, टिकटिंग या पेड पार्किंग जैसी सीमित सुविधाओं के माध्यम से एजेंसियों को लागत निकालने की अनुमति दी जाएगी, पर यह पूरी तरह पूर्वनिर्धारित शर्तों और मापदंडों के अधीन होगी। यह योजना पंजाब सरकार की 2017 की अधिसूचना और नगर निगम के 2021 के प्रस्ताव के अनुसार तैयार की गई है। इसके तहत निगम प्रत्येक पार्क के लिए न्यूनतम रखरखाव लागत तय करेगा और उस आधार पर अनुबंध किया जाएगा।

 

 

Advertisement
Show comments