मोहाली नगर निगम का प्रस्ताव तैयार : अब सीएसआर मॉडल से 604 पार्कों की होगी देखरेख
नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार, शहर में कुल 798 पार्क हैं, जिनमें से 39 'विशेष श्रेणी' में आते हैं। इसके अलावा 194 पार्क पहले ही सोसायटी या स्वयंसेवी संस्थाओं को सौंपे जा चुके हैं। बाकी बचे 604 पार्कों को अब निजी सहभागिता से संवारने की योजना बनाई गई है।
प्रस्ताव में उल्लेख है कि एजेंसियों का चयन खुले आवेदन आमंत्रण के माध्यम से किया जाएगा। एक से अधिक आवेदन आने की स्थिति में लॉटरी पद्धति अपनाई जाएगी और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।
निगम ने स्पष्ट किया है कि विज्ञापन, किओस्क, टिकटिंग या पेड पार्किंग जैसी सीमित सुविधाओं के माध्यम से एजेंसियों को लागत निकालने की अनुमति दी जाएगी, पर यह पूरी तरह पूर्वनिर्धारित शर्तों और मापदंडों के अधीन होगी। यह योजना पंजाब सरकार की 2017 की अधिसूचना और नगर निगम के 2021 के प्रस्ताव के अनुसार तैयार की गई है। इसके तहत निगम प्रत्येक पार्क के लिए न्यूनतम रखरखाव लागत तय करेगा और उस आधार पर अनुबंध किया जाएगा।