मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अवैध रेहड़ियों पर लगाम के लिए मोहाली नगर निगम की सख्ती

शहर को चार जोन में बांटा, हर जोन में तैनात होगी एक विशेष गाड़ी और स्टाफ
मोहाली नगर निगम के दफ्तर में खड़ी दो नई गाड़ियां, जिन्हें तहबाजारी के काम पर लगाया जाएगा। -निस
Advertisement

मोहाली नगर निगम ने शहर में बढ़ रही अवैध रेहड़ियों और फड़ियों पर लगाम कसने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। निगम ने पूरे मोहाली शहर को चार जोन में बांटकर हर जोन में अलग-अलग कर्मचारियों की टीम नियुक्त की है। साथ ही, अवैध कब्जों और रेहड़ियों को हटाने के लिए दो नई बड़ी गाड़ियां भी खरीदी हैं, जिनमें जब्त किया गया सामान और रेहड़ियां आसानी से लोड की जा सकेंगी।

नगर निगम सूत्रों के अनुसार, पहले गाड़ियों की कमी के कारण तहबाज़ारी स्टाफ को कार्रवाई में दिक्कत आती थी, जिससे अवैध रेहड़ियों को परोक्ष रूप से बढ़ावा मिल रहा था। लेकिन अब निगम ने फैसला लिया है कि हर जोन में एक गाड़ी स्थायी रूप से तैनात रहेगी जो अपने-अपने जोन में लगातार अवैध कब्जों को हटाने के काम में लगी रहेगी। इसके साथ ही, हर जोन में संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों की ज़िम्मेदारी भी तय कर दी गई है।

Advertisement

इस संबंध में मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने बताया कि शहर में बढ़ते अवैध कब्जों को देखते हुए दो नई गाड़ियां खरीदी गई हैं ताकि तहबाज़ारी विभाग को कार्रवाई में किसी प्रकार की अड़चन न आए और इन कब्जों को सख्ती से हटाया जा सके। उन्होंने कहा कि पहले निगम के पास केवल दो गाड़ियां थीं लेकिन अब हर जोन के लिए एक-एक गाड़ी उपलब्ध है। मेयर ने साफ कहा कि अवैध कब्जों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisement
Show comments