अवैध रेहड़ियों पर लगाम के लिए मोहाली नगर निगम की सख्ती
मोहाली नगर निगम ने शहर में बढ़ रही अवैध रेहड़ियों और फड़ियों पर लगाम कसने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। निगम ने पूरे मोहाली शहर को चार जोन में बांटकर हर जोन में अलग-अलग कर्मचारियों की टीम नियुक्त की है। साथ ही, अवैध कब्जों और रेहड़ियों को हटाने के लिए दो नई बड़ी गाड़ियां भी खरीदी हैं, जिनमें जब्त किया गया सामान और रेहड़ियां आसानी से लोड की जा सकेंगी।
नगर निगम सूत्रों के अनुसार, पहले गाड़ियों की कमी के कारण तहबाज़ारी स्टाफ को कार्रवाई में दिक्कत आती थी, जिससे अवैध रेहड़ियों को परोक्ष रूप से बढ़ावा मिल रहा था। लेकिन अब निगम ने फैसला लिया है कि हर जोन में एक गाड़ी स्थायी रूप से तैनात रहेगी जो अपने-अपने जोन में लगातार अवैध कब्जों को हटाने के काम में लगी रहेगी। इसके साथ ही, हर जोन में संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों की ज़िम्मेदारी भी तय कर दी गई है।
इस संबंध में मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने बताया कि शहर में बढ़ते अवैध कब्जों को देखते हुए दो नई गाड़ियां खरीदी गई हैं ताकि तहबाज़ारी विभाग को कार्रवाई में किसी प्रकार की अड़चन न आए और इन कब्जों को सख्ती से हटाया जा सके। उन्होंने कहा कि पहले निगम के पास केवल दो गाड़ियां थीं लेकिन अब हर जोन के लिए एक-एक गाड़ी उपलब्ध है। मेयर ने साफ कहा कि अवैध कब्जों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।