Mohali मेयर जीती सिद्धू ने पीड़ित महिला को दी 50 हजार की मदद
मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू शनिवार को कुंबड़ा गांव पहुंचे और दमनप्रीत की मां को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। बता दें कि इसी गांव में एक साल पहले पेइंग गेस्ट के रूप में...
Advertisement
मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू शनिवार को कुंबड़ा गांव पहुंचे और दमनप्रीत की मां को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी। बता दें कि इसी गांव में एक साल पहले पेइंग गेस्ट के रूप में रह रहे प्रवासियों ने दो मासूम बच्चों, दमनप्रीत और दिलप्रीत की हत्या कर दी थी।
मेयर ने कहा कि गांववासियों से जानकारी मिली थी कि दमनप्रीत का घर जर्जर हालत में है। ऐसे में उन्होंने स्वयं परिवार से मिलकर व्यक्तिगत स्तर पर मदद पहुंचाई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी हर संभव सहायता की जाएगी, ताकि यह परिवार किसी नई परेशानी में न फंसे।
Advertisement
मेयर ने लोगों से अपील की कि जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए आगे आएं, क्योंकि सामूहिक सहयोग ही उनका असली सहारा है। इस अवसर पर समाजसेवी हैपी मलिक, जस्मेर सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे और मेयर की पहल को संवेदनशीलता की मिसाल बताया।
Advertisement