मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोहाली के मेयर हर मोर्चे पर फेल, दें इस्तीफा : पार्षद

मोहाली, 28 अप्रैल (निस) मोहाली नगर निगम में विपक्षी दल के पार्षद सरबजीत सिंह समाणा ने कहा कि नगर निगम पर काबिज सत्ता पक्ष कांग्रेस पार्टी के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू हर मोर्चे पर फेल हैं और उन्हें नैतिकता...
पार्षद सरबजीत सिंह समाणा
Advertisement

मोहाली, 28 अप्रैल (निस)

मोहाली नगर निगम में विपक्षी दल के पार्षद सरबजीत सिंह समाणा ने कहा कि नगर निगम पर काबिज सत्ता पक्ष कांग्रेस पार्टी के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू हर मोर्चे पर फेल हैं और उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम की सत्ता में बैठे कांग्रेस नेताओं ने शहर की दुर्दशा कर दी है और ये लोग सिर्फ अपनी कुर्सियां बचाने में लगे हुए हैं। इन्हें शहर के लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि एसी कमरों में बैठकर लोगों की समस्याओं का हल नहीं हो सकता। इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना पड़ता है, लेकिन मेयर और उनकी टीम के पास न तो कोई विजन है और न ही इच्छाशक्ति।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पूरा शहर सफाई के मामले में बेहाल हो चुका है और दूसरी ओर शहर में कई जगहों पर अवैध रूप से पेड़ों के पत्ते फेंके जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौली वैदवान की घटना, जहां पत्तों में आग लग गई थी, और नेचर पार्क में लगी आग ने शहर में जहरीले धुएं के प्रदूषण को काफी बढ़ा दिया है, जिसके लिए सीधे तौर पर मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि मोहाली की समस्याओं को लेकर आज स्थानीय सरकार मंत्री डॉक्टर रवजोत सिंह मोहाली आए थे, जिन्हें इस बारे में भी जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि हैरानी की बात यह है कि एक तरफ मेयर और उनकी टीम ऐसे बयान जारी करती है कि सरकार उन्हें काम नहीं करने दे रही, जबकि मंत्री ने साफ कहा कि आज तक मेयर या उनकी टीम का कोई भी सदस्य किसी भी समस्या को लेकर उनके पास नहीं आया और न ही लिखित में कोई शिकायत दी गई है। उन्होंने कहा कि मोहाली की प्रमुख समस्याओं में नगर निगम के अधीन आने वाले गांवों में रखे गए आवारा पशुओं की समस्या, गांवों की फिरनी पर बनी अवैध कमर्शियल हाईराइज़ बिल्डिंगों की समस्या, आरएमसी प्वाइंट्स की समस्या, और समगौली में डंपिंग ग्राउंड की समस्या मंत्री के समक्ष उठाई गई थी। इस पर मंत्री ने कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए गमाडा के साथ भी बैठक होगी और इन समस्याओं का समाधान होगा।

Advertisement