ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मोहाली फायर स्टेशन ने मनाया नेशनल फायर सेफ्टी सप्ताह

मोहाली,17 अप्रैल (हप्र) हर साल 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक नेशनल फायर सर्विस सप्ताह मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को आगजनी की घटनाओं से बचाव और सतर्कता के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर जिला फायर अधिकारी...
Advertisement

मोहाली,17 अप्रैल (हप्र)

हर साल 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक नेशनल फायर सर्विस सप्ताह मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को आगजनी की घटनाओं से बचाव और सतर्कता के प्रति जागरूक करना है। इस अवसर पर जिला फायर अधिकारी जसविंदर सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल, 1944 को मुंबई बंदरगाह पर खड़े एक जहाज में आग लग गई थी। इस जहाज में करीब 1400 टन माल लदा था, जिसमें कई ज्वलनशील पदार्थ भी शामिल थे। आग पर काबू पाने के लिए मुंबई फायर ब्रिगेड के बहादुर कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अपनी जान की परवाह किए बिना आग बुझाने में जुट गए। लेकिन जहाज में मौजूद विस्फोटक सामग्री के कारण जबरदस्त ब्लास्ट हुआ, जिसमें मुंबई फायर ब्रिगेड के 66 वीर कर्मचारियों ने अपनी जान गंवा दी।

Advertisement

इन जांबाज अग्निशामकों की शहादत को श्रद्धांजलि देने और आम नागरिकों को अग्निकांड से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए भारत सरकार ने वर्ष 1969 में यह निर्णय लिया कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक फायर सर्विस वीक मनाया जाएगा।

इस मौके पर फ्लैग मार्च निकाला गया जो सेक्टर-78 फायर स्टेशन से चलकर एयरपोर्ट चौक जाकर समाप्त हुआ।

Advertisement