ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मोहाली के डिप्टी मेयर ने सफाई के मुद्दे पर की डीसी से मुलाकात

जीएमएडीए के साथ तालमेल कर कचरा निपटान के लिए ज़मीन उपलब्ध कराने की मांग
मोहाली में बुधवार को डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल को पत्र देते डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी। -निस
Advertisement

मोहाली, 28 मई (निस)

मोहाली शहर में दिन-ब-दिन बढ़ रही गंदगी और कचरे की स्थिति ने शहरवासियों की सेहत को गंभीर खतरे में डाल दिया है। इन हालातों को देखते हुए मोहाली के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने डिप्टी कमिश्नर मोहाली को एक लिखित पत्र भेज कर तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि शहर की गलियों, मोहल्लों और मुख्य सड़कों पर कचरे के ढेरों ने न सिर्फ शहर की सुंदरता को बिगाड़ दिया है, बल्कि गंभीर बीमारियों को जन्म देने वाली स्थिति पैदा कर दी है। बेदी ने बताया कि मौजूदा समस्या का मुख्य कारण कचरा डंप करने के लिए उचित स्थान की कमी है। हाईकोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के चलते मौजूदा डंपिंग ग्राउंड बंद हो चुका है और जीएमएडीए द्वारा कोई नई जगह उपलब्ध नहीं करवाई जा रही, जिसके कारण आरएमसी प्वाइंट्स पर कचरे के निपटान की कोशिश नगर निगम द्वारा की जा रही है, लेकिन यह नाकाफी है।

Advertisement

डिप्टी मेयर ने यह भी कहा कि मोहाली नगर निगम के पास अपनी कोई ज़मीन नहीं है और वह जीएमएडीए की ज़मीन पर निर्भर है। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर से निवेदन किया कि वह शहर के कोऑर्डिनेटर होने के नाते जीएमएडीए और नगर निगम के बीच तालमेल करवाएं और जल्द से जल्द उपयुक्त ज़मीन उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

यह प्रयास न केवल मोहाली की सफाई व्यवस्था को सुधारने में सहायक होगा, बल्कि लोगों की सेहत और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी अहम साबित होगा।

Advertisement