Mohali Crime News सामूहिक दुष्कर्म मामला : 35 दिन बाद भी आरोपी फरार
मोहाली में 21 वर्षीय युवती से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले को 35 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। पुलिस ने जांच तेज करते हुए कई स्थानों पर छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के परिवारजन पुलिस से मिले हैं और उन्होंने अपनी ओर से बयान दर्ज करवाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना 7 नवंबर की है, जब पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसका परिचित शुभी उसे रिल्स बनाने के बहाने एक कोठी में ले गया, जहां पहले से मौजूद अनुराग ठाकुर और गुरदीप सिंह के साथ मिलकर तीनों ने उसे जबरदस्ती शराब पिलाई और सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर युवकों ने उसके साथ मारपीट की, कपड़े उतरवाकर चलती कार में पिटाई की और वीडियो भी बनाए। पीड़िता को तीन घंटे तक कार में बंधक बनाकर रखा गया। बाद में पुलिस ने पीड़िता के बयान पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
डीएसपी खरड़ कर्ण संधू के अनुसार आरोपियों की तलाश जारी है, उनके रिश्तेदारों के बयान वेरिफाई किए जा रहे हैं। जल्द ही गिरफ्तारी होगी।
