मोहाली निगम ने 17 करोड़ के कार्यों को दी मंजूरी, 5 करोड़ के नए काम भी होंगे शुरू
मोहाली नगर निगम की वित्त एवं ठेका समिति की एक अहम बैठक आज यहां आयोजित की गई, जिसमें कुल 17 करोड़ रुपये के कार्य आदेश पारित किए गए। इस बैठक में शहर की बुनियादी ज़रूरतों और विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए कई बड़े फ़ैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता नगर निगम मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने की। बैठक में वरिष्ठ डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल, पार्षद एवं समिति सदस्य जसवीर सिंह मणकू, आयुक्त परमिंदर पाल सिंह सिद्धू सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में फ़ैसला किया गया कि मोहाली के सभी ज़ोन में स्थित जनरल पार्कों और विशेष पार्कों की देखरेख के लिए अलग-अलग कार्य आदेश जारी किए जाएंगे। हर ज़ोन में निर्धारित बजट के तहत पार्कों का रखरखाव सुनिश्चित किया जाएगा ताकि शहर की सुंदरता और मज़बूत हो सके।
बैठक के बाद मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि ये सभी प्रोजेक्ट शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होंगे। मोहाली नगर निगम लोगों की राय और सुझावों के आधार पर ही ज़रूरी कामों पर ज़्यादा ज़ोर दे रहा है। अधिकारियों को साफ़ निर्देश दिए गए हैं कि चल रहे कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए।
\Bब्रिक डार्ट सीवरेज व स्टॉर्म वॉटर के लिए 4 करोड़\B
शहर की सीवरेज और जल निकासी व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए ब्रिक डार्ट लाइनों से संबंधित विभिन्न कार्यों को मंज़ूरी दी गई है। इन पर लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बैठक में आगे के नए कामों के लिए 5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अनुमान भी तैयार किया गया। इस राशि का उपयोग शहर के इंफ़्रास्ट्रक्चर को और बेहतर बनाने में किया जाएगा।