ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

mohali building collapse मोहाली बिल्डिंग हादसा एक और शव मिला, बचाव अभियान समाप्त

मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, तीन सप्ताह के भीतर आयेगी रिपोर्ट
मोहाली में बिल्डिंग ढहने के बाद बचाव अभियान में जुटे एनडीआरएएफ, सेना, पुलिस, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मी। -हप्र
Advertisement

राजीव तनेजा/हप्र

मोहाली, 22 दिसंबर

Advertisement

जिला प्रशासन ने मोहाली (सोहाना) में बिल्डिंग ढहने के घटना स्थल पर एनडीआरएएफ, सेना, पुलिस, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की मदद से 23 घंटे तक चलाए गए लगातार बचाव अभियान को आज शाम 4:30 बजे पूरा कर लिया।

कार्यवाहक उपायुक्त विराज एस. तिड़के ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक पारीक और नगर निगम आयुक्त टी बेनिथ की उपस्थिति में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए चलाए इस बड़े अभियान में तब और तेजी आई जब देर शाम एक गंभीर रूप से घायल महिला को मलबे से निकाला गया। इसके बाद पूरी रात चला अभियान आज शाम साढ़े चार बजे तक जारी रहा। एनडीआरएफ ने सायं स्पष्ट कर दिया कि मलबे में अब किसी

और व्यक्ति के फंसे होने की आशंका नहीं है।

बचाव अभियान पूरा होने के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए श्री तिड़के, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक पारीक और नगर निगम आयुक्त टी बेनिथ ने बताया कि इस अभियान में एनडीआरएफ, सेना और पुलिस के करीब 600 जवान लगे थे। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की टीम के करीब 140 सदस्य,

सेना की 57 इंजीनियर्स रेजिमेंट के 167, स्थानीय पुलिस के 300 से अधिक और संबद्ध विभागों के बाकी सदस्य इस अभियान में शामिल थे और सभी ने अपनी जिम्मेदारी पूरी लगन से निभाई।

हादसे में हुई मौतों के बारे में जानकारी देते हुए तिड़के ने कहा कि हादसे में दो लोगों ने जान गंवायी। इनमें से एक हिमाचल की दृष्टि (20) और दूसरा अंबाला का अभिषेक धनवाल (30) है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी तय करने के लिए इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मोहाली की सब डिविजनल मजिस्ट्रेट दमनदीप कौर को जांच का जिम्मा सौंपा गया है और उन्हें तीन सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। आज राहत अभियान के दौरान एडीसी (शहरी विकास) अनमोल सिंह धालीवाल, एसपी जिला पुलिस ज्योति यादव बैंस, डीआइजी हरचरण सिंह भुल्लर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

‘एजेंसी’ के अनुसार पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस घटना को लेकर मोहाली जिला प्रशासन की आलोचना की।

घटनास्थल का दौरा करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाजवा ने संवाददाताओं से कहा कि इस मामले में जवाबदेही तय की जानी चाहिए और व्यक्तिगत रूप से जिला प्रशासन के प्रमुख के तौर पर मैं उपायुक्त को जिम्मेदार मानता हूं।

Advertisement
Tags :
Mohali Building Collapse