मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Mohali Blast: मोहाली में ऑक्सीजन सिलेंडर फैक्ट्री में धमाका, 2 की मौत, कई घायल

Mohali Blast: पंजाब के मोहाली में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे ने लोगों को दहशत में डाल दिया। औद्योगिक क्षेत्र फेज-9 के प्लॉट नंबर 315-316 स्थित एक ऑक्सीजन सिलेंडर फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत...
मौके पर जांच करती पुलिस। ट्रिब्यून
Advertisement

Mohali Blast: पंजाब के मोहाली में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे ने लोगों को दहशत में डाल दिया। औद्योगिक क्षेत्र फेज-9 के प्लॉट नंबर 315-316 स्थित एक ऑक्सीजन सिलेंडर फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हो गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान देवेंद्र और आसिफ के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के घरों की दीवारें तक हिल गईं और इलाके में भगदड़ मच गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।

Advertisement

पुलिस, दमकल और मेडिकल टीमों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। वहीं, जिला प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं।

विस्फोट के वास्तविक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि सिलेंडर की टेस्टिंग या स्टोरेज प्रक्रिया के दौरान यह हादसा हुआ होगा। पुलिस ने फैक्ट्री को सील कर जांच शुरू कर दी है।

इस हादसे के बाद फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों ने उद्योग विभाग से सुरक्षा मानकों की सख्त निगरानी की मांग की है।

Advertisement