मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्टेट अंडर 17 क्रिकेट चैंपियन बना मोहाली

गुरमेहक के सुपर ओवर ने दिलाई रोमांचक जीत
मोहाली में ट्रॉफी के साथ कप्तान गुरमेहक कौर। -हप्र
Advertisement

69वीं पंजाब स्कूल गेम्स के तहत खेले गए क्रिकेट अंडर 17 गर्ल्स स्टेट लेवल टूर्नामेंट में एसएएस नगर (मोहाली) ने रोमांचक फाइनल जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। चैंपियंस क्रिकेट अकादमी में 17 से 19 नवंबर तक चले इस टूर्नामेंट में पटियाला रनर अप और बठिंडा तीसरे स्थान पर रहा।

फाइनल में पटियाला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 98 रन बनाए। जवाब में एसएएस नगर ने भी 20 ओवर में 98 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया। सुपर ओवर में एसएएस नगर ने 5 रन बनाए और पटियाला को जीत के लिए 6 रनों की जरूरत थी। इसी निर्णायक क्षण में कप्तान गुरमेहक कौर ने घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 3 गेंदों में 2 रन देकर दो विकेट चटकाए और पटियाला को 5 रन तक भी नहीं पहुंचने दिया। उनकी शानदार गेंदबाजी ने मोहाली को खिताबी जीत दिला दी।

Advertisement

गुरमेहक कौर मिलेनियम स्कूल फेज 5 की छात्रा हैं और मोहाली नगर निगम के इंस्पेक्टर जगजीत सिंह की सुपुत्री हैं। पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन निर्णायक रहा और फाइनल में उनकी कप्तानी व सुपर ओवर की गेंदबाजी ने मोहाली को स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Show comments