ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सिंहपुरा चौक के पास बना आधुनिक बस शेल्टर

विधायक कुलजीत रंधावा ने किया उद्घाटन
जीरकपुर के सिंघपुरा में बृहस्पतिवार को विधायक कुलजीत रंधावा आधुनिक बस शेल्टर का उद्घाटन करते हुए। -हप्र
Advertisement

नगर परिषद ज़ीरकपुर ने हाल ही में सिंहपुरा चौक के पास 15 लाख रुपये की लागत से एक आधुनिक बस शेल्टर का निर्माण करवाया है। इसका उद्घाटन बृहस्पतिवार को विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने पीआरटीसी निदेशक, नगर निगम साहिबान और पूरी टीम की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर विधायक रंधावा ने कहा कि दैनिक यात्रियों ने उनके ध्यान में लाया था कि इस क्षेत्र से पंचकूला और चंडीगढ़ जाने वाले कर्मचारी, स्कूल-कॉलेजों के छात्र प्रतिदिन यहीं से बस पकड़ते थे। उन्हें प्रतिदिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसके चलते नगर परिषद ने यह शेल्टर बनवाया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने गुरुद्वारा नाभा साहिब के सामने ऐसे ही एक आधुनिक बस शेल्टर का उद्घाटन किया था, जबकि दो और शेल्टरों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिन्हें 15 अगस्त को जनता को समर्पित किया जाएगा।

इस आधुनिक बस शेल्टर का उद्घाटन उस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में हर जरूरतमंद जगह पर ऐसे और शेल्टर बनाए जाएंगे। यह आधुनिक बस शेल्टर आरामदायक बैठने की जगह, उचित प्रकाश व्यवस्था और यात्रियों को बारिश और धूप से बचाने के लिए छत से सुसज्जित हैं। इससे यात्रियों को बहुत फायदा होगा, क्योंकि अब उन्हें अपनी बसों के लिए चिलचिलाती गर्मी या बारिश में इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्षेत्र में इस नए विस्तार का समुदाय, विशेष रूप से कर्मचारियों, स्कूल और कॉलेज के छात्रों द्वारा स्वागत किया गया है जो पंचकूला और चंडीगढ़ आते-जाते हैं।

Advertisement

Advertisement