ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मॉक ड्रिल आज, शाम 7.30 बजे बजेगा अलार्म

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 6 मई (हप्र) पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच किसी भी संभावित युद्ध की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को बुधवार को नागरिकों की सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया...
चंडीगढ़ में मंगलवार को मॉक ड्रिल के संबंध में मीटिंग करते डीसी निशांत कुमार यादव।
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 6 मई (हप्र)

पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच किसी भी संभावित युद्ध की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को बुधवार को नागरिकों की सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है। यह मॉक ड्रिल केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी होगी। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से इस संबंध में मंगलवार बैठक की गई। बैठक में चंडीगढ़ के डीसी निशांत कुमार यादव समेत अन्य अधिकारियों ने फैसला लिया कि चंडीगढ़ में बुधवार को मॉक ड्रिल की जाएगी। बुधवार शाम 7.30 बजे अलार्म बजेगा। शहर के लोगों को 7.40 तक घरों की लाइट्स बंद रखने और घर पर ही रहने का निर्देश दिया गया है। बुधवार को सभी लोगों से 10 मिनट्स लाइट्स बंद रखने की अपील। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है। ये सिर्फ एक एक्सरसाइज है। अफवाहों पर ध्यान न दें। इमारतों में भी मॉक ड्रिल की जाएगी। देखा जाएगा कि आपातकाल की स्थिति में क्या करना है। ये मॉक ड्रिल सरकारी बिल्डिंग्स में होगी।

Advertisement

पंचकूला (हप्र) उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए 7 मई को शाम चार बजे मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न सरकारी और निजी एजेंसियों के कर्मचारी भाग लेंगे। यह मॉक ड्रिल मुख्य रूप से नागरिक सुरक्षा, आपातकालीन प्रबंधन और प्राकृतिक आपदाओं के प्रभावी प्रबंधन पर आधारित होगी। ग्रामीण स्तर तक इन तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। यह जानकारी लघु सचिवालय में मॉक ड्रिल की तैयारियों के दृष्टिगत उपायुक्त ने अधिकारियों की बैठक के दौरान दी। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लोगों से अपील की कि जैसे ही मॉक ड्रिल का सायरन बजे वैसे ही सभी नागरिक अपने घर का कार्य स्थल आदि की सभी लाइटें बंद कर दें और सभी कमरों के दरवाजे और पर्दे बंद कर दें और ऐसे कमरे में चले जाएं जिसमें खिड़की आदि ना हो।

Advertisement