मोबाइल वैन ने लोगों को किया जागरूक
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग मोरनी की ओर से एक मोबाइल वैन लोगों को जागरूक करने के लिए पंचायतों में घूमी। सर्कल मोरनी के सब सेंटर चपलाना और राजी टिकरी में लोगों को महिला सुरक्षा ब बेटी बचाने हेतु जागरूक करने के लिए यह वैन कई गांवों में घूमती दिखाई दी। सर्कल सुपरवाइजर तनुश्री ने बताया कि मोबाइल वैन का उद्देश्य समाज में बेटियों को समान अधिकार दिलाना, लिंगानुपात में सुधार लाना तथा माता- पिता को अपनी बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि यह मोबाइल वैन महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओ की जानकारी गांव-गांव जाकर लोगों को दे रही है ताकि समाज बेटियों को अभिशाप नहीं वरदान समझे। साथ ही मोबाइल वैन ने विभाग से संबंधित सभी महिलाओं के कल्याण हेतु सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार किया।इस दौरान स्थानीय लोगों व महिलाओं को पैंफलेट भी वितरित किए गए जिसमें महिलाओं विशेषकर लड़कियों के पैदा होने पर सरकार की ओर से दी जाने वाली स्कीमों बारे जानकारियां थीं।