Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

विधायक ने मलकपुर-ज्योली लिंक रोड के कार्य का किया शिलान्यास

विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने रविवार को वर्तमान पंजाब सरकार ने मलकपुर-ज्योली लिंक रोड, जिसकी पिछली सरकारों ने लंबे समय से उपेक्षा की थी, के निर्माण का निर्णय लिया है, जिससे क्षेत्र की एक बड़ी और महत्वपूर्ण मांग पूरी हुई...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डेराबस्सी के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा रविवार को मलकपुर-ज्योली लिंक रोड का शिलान्यास करते हुए। -हप्र
Advertisement

विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने रविवार को वर्तमान पंजाब सरकार ने मलकपुर-ज्योली लिंक रोड, जिसकी पिछली सरकारों ने लंबे समय से उपेक्षा की थी, के निर्माण का निर्णय लिया है, जिससे क्षेत्र की एक बड़ी और महत्वपूर्ण मांग पूरी हुई है। रविवार को 2.41 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क के कार्य का शिलान्यास करते हुए। उन्होंने कहा कि अब यह सड़क 18 फीट चौड़ी होगी और निर्माण के बाद पांच साल तक इसके रखरखाव और मरम्मत की जिम्मेदारी ठेकेदार की होगी। यह सड़क मलकपुर से भागसी वाया तरड़क रोड सेक्शन होते हुए ज्योली तक बनाई जा रही है। रंधावा ने कहा कि पिछली सरकारों ने इस महत्वपूर्ण सड़क की ओर कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन भगवंत सिंह मान सरकार ने क्षेत्र के लोगों की ज़रूरतों को समझते हुए इस परियोजना को मंज़ूरी दी। उन्होंने कहा कि इस सड़क के मुद्दे पर राजनीतिक करने वाले अपने शासनकाल में इस सड़क के लिए कोई कदम नहीं उठा पाए। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के गांवों के निवासियों को आवागमन में सुविधा, समय की बचत और वाहनों की सुरक्षा का लाभ मिलेगा। रंधावा ने पुलिस प्रशासन से इस सड़क पर ओवरलोड वाहनों और टिप्परों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए विशेष निर्देश जारी करने की मांग की। इस अवसर पर उनके साथ विभिन्न गांवों के पंच-सरपंच, गणमान्य व्यक्ति और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
×