विधायक ने ढकोली में नये ट्यूबवेल का किया शिलान्यास
पानी की किल्लत से मिलेगी राहत
Advertisement
डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने नगर परिषद जीरकपुर की सीमा में आने वाले ढकोली क्षेत्र के वार्ड-9 में 40.53 लाख रुपये की लागत से बनने वाले एक नए ट्यूबवेल के निर्माण कार्य का मंगलवार को शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक रंधावा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार 2022 से पहले किए गए वादों को पूरा करने के लिए गंभीर है, खासकर स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में। स्वच्छ और शुद्ध पेयजल प्रत्येक नागरिक का अधिकार है और सरकार इन सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि नए ट्यूबवेल से क्षेत्र के हजारों निवासियों की पेयजल किल्लत दूर होगी और आने वाले समय में और भी कल्याणकारी परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। इस अवसर पर वार्ड प्रभारी संजीव बंसल, पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष, स्थानीय वार्डवासी और पदाधिकारी उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement
