मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सेक्टर 76 से 80 के आवंटियों के साथ धोखाधड़ी कर रहे विधायक कुलवंत सिंह : बलबीर सिद्धू

कहा- विधायक पीड़ितों के साथ खड़े होने की बजाय गमाडा का साथ दे रहे
Advertisement

मोहाली, 21 जून (निस)

आज मोहाली के फेज़ 1 में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू ने विधायक कुलवंत सिंह पर सेक्टर 76 से 80 के आवंटियों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। सिद्धू ने कहा है कि गमाडा द्वारा लगाई गई अवैध बढ़ोतरी को रद्द करवाने की बजाय वह इसे सही ठहरा रहे हैं और जल्द इसे जमा करवाने पर जोर दे रहे हैं।

Advertisement

पत्रकारों से बातचीत में सिद्धू ने कहा कि हलका विधायक पीड़ितों के साथ खड़े होने की बजाय इस मामले में मुख्य आरोपी संस्था गमाडा का साथ दे रहे हैं और जनहित के साथ नंगा खेल खेल रहे हैं, जो बेहद निंदनीय व्यवहार है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 के आवंटियों को 25 लाख रुपए की बढ़ोतरी के नोटिस जारी करना बहुत ही निंदनीय है। 22 साल बाद 2023 में 3164 प्रति वर्ग मीटर की दर किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराई जा सकती।

कांग्रेस नेता ने हलका विधायक के इस तर्क को पूरी तरह से खारिज कर दिया कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा जमीन मालिकों का मुआवजा बढ़ाए जाने के कारण गमाडा को प्लाट आवंटियों से अधिक पैसे वसूलने पड़ रहे हैं और कहा कि गमाडा ने इस पर तुरंत कार्रवाई क्यों नहीं की। सिद्धू ने पूछा कि गमाडा ने 800 रुपए प्रति वर्ग मीटर की राशि को ब्याज जोड़कर 3164 रुपए क्यों कर दिया। उन्होंने कहा कि जब आवंटियों ने नक्शा स्वीकृत करवा लिया, अनापत्ति प्रमाण पत्र ले लिया, ट्रांसफर करवा लिया और नो ड्यूज प्रमाण पत्र ले लिया, तब गमाडा क्यों नहीं जागा?

कांग्रेस नेता ने कहा कि हलका विधायक ने यह कहकर गमाडा को दोषमुक्त करने का प्रयास किया है कि पिछली सरकारों ने ये नोटिस जारी नहीं होने दिए, जबकि गमाडा अधिकारियों की अक्षमता के कारण यह मामला पेचीदा हो गया है।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हलका विधायक को निर्दोष आवंटियों को जल्द से जल्द पैसा जमा करवाने की सलाह देने की बजाय लोगों का भला करते हुए इस अवैध वृद्धि को रद्द करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हलका विधायक द्वारा 839 रुपए प्रति वर्ग मीटर की माफी का प्रचार करना एक धोखा है, क्योंकि इस संबंध में अभी तक कोई लिखित फैसला नहीं हुआ है।

कांग्रेस नेता ने विधायक पर पंचायत की जमीन हड़पने का आरोप लगाया और कहा कि विधायक की कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामले भी दर्ज हैं।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी खरड़ हरकेश चंद शर्मा मछली कलां, हरदियाल चंद बडबर, कमलप्रीत सिंह बन्नी पार्षद, नवजोत सिंह बाछल, प्रदीप सिंह टांगरी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस मोहाली, एडवोकेट सुरिंदर पाल सिंह चहल सेवानिवृत्त पूर्व जिला अटॉर्नी, प्रदीप वर्मा, करमजीत सिंह सिद्धू, पूर्व जिला अटॉर्नी मौजूद थे।

 

 

 

Advertisement