विधायक कुलवंत सिंह ने बलियाली गांव में 70 लाभार्थियों को सौंपे प्लॉट आवंटन पत्र
कहा-सरकार हर जरूरतमंद को छत देने के लिए प्रतिबद्ध
Advertisement
पंजाब सरकार की ‘हर जरूरतमंद को घर’ देने की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, विधायक कुलवंत सिंह ने आज बलियाली गाँव (जिला एस.ए.एस. नगर) के 70 बेघर परिवारों को पाँच-पाँच मरला के प्लॉट आवंटन पत्र सौंपे। यह वितरण समारोह मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के उस विज़न का हिस्सा है जिसके तहत हर परिवार को अपना घर उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है। जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक कुलवंत सिंह ने कहा, ‘हर परिवार को अपने सिर पर छत और एक सम्मानजनक जीवन का अधिकार है। मान सरकार इस सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।’ उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लाभार्थी जल्द ही अपने घर बना सकेंगे। विधायक ने बताया कि पंजाब सरकार 600 यूनिट तक बिजली मुफ़्त देकर पहले ही लाखों परिवारों को राहत पहुँचा चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और समान विकास के लिए पूरी तरह समर्पित है। नशा मुक्त पंजाब की दिशा में जारी मिशन ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ पर बोलते हुए कुलवंत सिंह ने कहा कि इस मिशन की मार नशा तस्करों पर पड़ रही है। उनकी अवैध संपत्तियां जब्त की जा रही हैं और कई तस्करों को जेलों में भेजा जा चुका है। भगवान वाल्मीकि जयंती पर उन्होंने ग्रामवासियों को बधाई दी। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत बलियाली ने बीडीपीओ कार्यालय, एस.ए.एस. नगर के सहयोग से आयोजित किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सरकार के प्रयासों की सराहना की। मौके पर सरपंच कुलवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह चहल, गुरजिंदर सिंह (बल्लो माजरा), कुलदीप सिंह समाना, आर.पी. शर्मा, अरुण गोयल और जਸपाल सिंह (मटौर) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement