विधायक कुलवंत सिंह ने दिया स्थायी समाधान का भरोसा
मोहाली, 23 जून (निस)
मोहाली के फेज़-11 के पास गांव कम्बाला-कम्बाली के नजदीक बनाए जा रहे कूड़ा निपटान संयंत्र (गारबेज प्लांट) के मुद्दे को लेकर आज विभिन्न रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों, धार्मिक संस्थाओं और प्रमुख समाजसेवियों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक कुलवंत सिंह से मिला। विधायक ने प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों के अधिकारियों से बातचीत कर इस समस्या का स्थायी समाधान जल्द निकाला जाएगा। विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में चुनावों के दौरान किए गए वादे निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने दोहराया कि लोगों की सेहत और शिक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल हैं और ‘तंदुरुस्त पंजाब’ के निर्माण के लिए लगातार काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लागू की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा जानबूझकर माहौल बिगाड़ा जा रहा है। लेकिन सरकार जनता की रोज़मर्रा की समस्याओं का स्थायी समाधान भी करती रहेगी और विकास कार्य भी बिना रुके आगे बढ़ते रहेंगे।
विधायक ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी हालत में मोहाली के लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल में विशेष रूप से कुलवंत सिंह क्लेर (काउंसलर), प्रमोद मिश्रा (प्रेसिडेंट, लक्ष्मी नारायण मंदिर), अमरजीत सिंह (प्रेसिडेंट, फ्रेंड्स स्पोर्ट्स एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी), बख्शीश सिंह (प्रेसिडेंट, ईस्ट फेज़-11 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन), गुरमेज़ सिंह मौजेवाल (प्रेसिडेंट, भगत पूरन सिंह पर्यावरण सोसाइटी), आर.एस. ढिल्लों, और डॉ. मनिंदर कौर (प्रेसिडेंट, एच आई थी हाउसिंग फेज़-11) सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।