मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सड़कों और बुनियादी ढांचे की खस्ताहालत पर विधायक कुलवंत सिंह गुस्से में

बोले- मामले की होगी विजिलेंस जांच, जानी नुकसान पर अधिकारियों के खिलाफ केस की चेतावनी
मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह अधिकारियों को सड़क की खस्ताहालत (सीपी मॉल के सामने सड़क बैठने के कारण हुआ बड़ा गड्ढा) दिखाते हुए।-निस
Advertisement

मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह आज शहर की सड़कों और बुनियादी ढांचे की बदहाल स्थिति पर गुस्से में नजर आए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को एसी कमरों से बाहर निकालकर सड़कों की असली तस्वीर दिखाई।

विधायक ने साफ कहा कि गमाडा शहर से सबसे ज्यादा पैसा कमाता है, लेकिन लोगों को बुनियादी सुविधाएं तक ढंग से नहीं मिल रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि गमाडा के अधिकारी दफ्तर से बाहर निकलकर शहर का दौरा तक नहीं करते और जनता की समस्याओं से पूरी तरह बेखबर रहते हैं।

Advertisement

कुलवंत सिंह ने नगर निगम के आयुक्त और अन्य अधिकारियों को सीपी मॉल के सामने सेक्टर 79-68 के चौक पर ले जाकर सड़क की हालत दिखाई, जहां पूरी सड़क धंस चुकी है। उन्होंने कहा कि यह सड़क 10-12 साल पहले बनी थी, लेकिन आज पूरी तरह गिर चुकी है। यह जनता के पैसों की बर्बादी और क्वालिटी से बड़ा समझौता है।

विधायक ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई हादसा या जानी नुकसान होता है तो उसकी सीधी जिम्मेदारी जेई, एसडीओ, एक्सईएन और गमाडा अधिकारियों की होगी। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और सीधे परचे दर्ज किए जाने चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि पूरे मामले की विजिलेंस जांच करवाई जाएगी और जल्द ही इसे विधानसभा में भी उठाया जाएगा। कुलवंत सिंह ने सवाल किया कि लाखों-करोड़ों रुपये जनता के खर्च हो रहे हैं, लेकिन न तो सड़कें ठीक हैं और न ही सीवरेज का कोई समाधान। लोग रोजाना परेशानियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी सिर्फ फाइलों में ही काम कर रहे हैं।

विधायक ने शहर के पांच बड़े चौकों को ‘मौत के चौक’ करार दिया और कहा कि अब जनता का सब्र जवाब दे रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को अब कड़े निर्देश देने ही पड़ेंगे ताकि मोहाली के निवासियों को राहत मिल सके और जनता का पैसा व्यर्थ न जाए।

Advertisement
Show comments