मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक ने ज़ीरकपुर में बिजली सुधार कार्यों का किया शुभारंभ

डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने सोमवार को ज़ीरकपुर के विभिन्न हिस्सों में लगभग 274 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले बिजली सुधार कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि ज़ीरकपुर (नगर निगम क्षेत्र) में 69.12...
Advertisement

डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने सोमवार को ज़ीरकपुर के विभिन्न हिस्सों में लगभग 274 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले बिजली सुधार कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि ज़ीरकपुर (नगर निगम क्षेत्र) में 69.12 करोड़ रुपये की लागत से नई परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं, जिनमें नए फीडर, नए ट्रांसफार्मर, छोटे ट्रांसफार्मरों का उन्नयन, सब-स्टेशनों के बिजली ट्रांसफार्मरों का उन्नयन, पुराने तारों को बदलना आदि शामिल हैं। इस श्रृंखला के अंतर्गत, 11 केवी प्रीत कॉलोनी, सावित्री ग्रीन, अंबाला रोड फीडरों को विभाजित किया गया है और नए 11 केवी जीबीएम, दयालपुरा, ग्रीन वैली और कॉस्मो फीडर चालू किए गए हैं, जिससे ज़ीरकपुर शहर में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। रंधावा ने कहा कि उपरोक्त सभी कार्यों के पूरा होने से निर्वाचन क्षेत्र में बिजली विभाग के बुनियादी ढांचे में बड़ा बदलाव आएगा और काफी सुधार होगा, जिससे कटौती कम होगी और लोगों को अच्छी गुणवत्ता और सही वोल्टेज की आपूर्ति मिलेगी।

Advertisement
Advertisement
Show comments