विधायक चंद्रमोहन की सरकार को दोटूक, गरीबों को फ्लैट दिए बिना इंदिरा व राजीव कॉलोनी न हटाएं
कांग्रेस विधायक एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक पुनर्वास योजना के तहत गरीब परिवारों को फ्लैट आवंटित नहीं किए जाते, तब तक इंदिरा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी सहित शहर की अन्य कॉलोनियों को...
कांग्रेस विधायक एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक पुनर्वास योजना के तहत गरीब परिवारों को फ्लैट आवंटित नहीं किए जाते, तब तक इंदिरा कॉलोनी, राजीव कॉलोनी सहित शहर की अन्य कॉलोनियों को हटाने की कोशिश न की जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार या प्रशासन ने ऐसी कार्रवाई की तो वे हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर करेंगे।
चंद्रमोहन ने आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा सरकार गरीबों को बेघर करने वाली नीतियां अपना रही है और आशंका है कि इंदिरा व राजीव कॉलोनी को भी निशाना बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा के कार्यकाल में सेक्टर 20, 26 और 28 में पुनर्वास के तहत कई फ्लैट आवंटित किए गए थे, लेकिन बीते 11 वर्षों में मौजूदा सरकार ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश हैं कि जब तक कॉलोनियों के निवासियों को आवास आवंटित नहीं होते, तब तक उन्हें हटाया नहीं जा सकता। बता दें कि वर्ष 1994 में भजनलाल सरकार ने पुनर्वास योजना बनाई थी, जो अभी तक पूरी तरह लागू नहीं हो सकी।

