मौली जागरां में शरारती तत्वों ने तोड़े गाड़ियों के शीशे
मौली कांप्लेक्स में सोमवार देर रात उत्पातियों ने दर्जन भर कारों के शीशे तोड़ दिए। रात को करीब दो बजे हुए इस घटनाक्रम के बाद लोगों में रोष पाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि इलाके में पुलिस थाना होने के बावजूद पुलिस की गश्त न के बराबर है जिसके चलते यहां उत्पात मचाने वालों के चलते लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं।
मौली कांप्लेक्स के सोमपाल, विजय सिंह, कृष्ण कुमार ने बताया कि गत रात यहां शरारती तत्वों ने उत्पात मचाया और उनकी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। उन्होंने कहा कि उनके अलावा अन्य लोगों की गाड़ियों के शीशे भी तोड़े गए हैं। उन्होंने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा शीशम वाली गली और सामुदायिक केंद्र वाली गली के बाहर खड़ी अधिकतर गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। लोगों ने बताया कि आरोपी हाथों में हथियार लेकर उपद्रव मचा रहे थे। जो उन्हें रोकने की कोशिश कर रहा था, उसे भी वे पीट कर घर के अंदर बंद कर बाहर से कुंडी लगा रहे थे। इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। संपर्क करने पर मौली जागरां थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और वह कार्रवाई कर रहे हैं।