ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर प्रवासी की चाकू मारकर हत्या

भबात गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात में छेड़छाड़ का विरोध करना एक प्रवासी को जान गंवाकर चुकाना पड़ा। रविवार सुबह पत्नी से अश्लील हरकतों पर आपत्ति जताने पर 40 वर्षीय प्रमोद कुमार की चाकू मारकर हत्या कर...
Advertisement

भबात गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात में छेड़छाड़ का विरोध करना एक प्रवासी को जान गंवाकर चुकाना पड़ा। रविवार सुबह पत्नी से अश्लील हरकतों पर आपत्ति जताने पर 40 वर्षीय प्रमोद कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी फैजान को गिरफ्तार

कर लिया।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, प्रमोद कुमार अपनी पत्नी मालती और चार बच्चों के साथ भबात के एक मकान की पहली मंजिल पर किराए पर रहता था, जबकि आरोपी फैजान उसी मकान की ग्राउंड फ्लोर पर परिवार सहित रहता है। शनिवार सुबह मालती जब कपड़े धो रही थी, तभी फैजान ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं। उसने तुरंत इसकी शिकायत पति से की। प्रमोद ने नीचे जाकर विरोध जताया, तो दोनों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान फैजान रसोई से चाकू लाया और प्रमोद पर ताबड़तोड़ तीन वार कर दिए।

आरोपी पुलिस हिरासत में

गंभीर रूप से घायल प्रमोद को सेक्टर-32 अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद फैजान फरार हो गया, लेकिन थाना सदर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे वारदात में इस्तेमाल चाकू की बरामदगी के लिए पूछताछ जारी है।

Advertisement