Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

केंद्रीय मंत्री बिट्टू से की मुलाकात

डेराबस्सी के भाजपा नेता ढक़ोली के पार्षद हरजीत सिंह मिंटा ने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मुलाकात कर हरमिलाप नगर रेलवे अंडरपास और ढक़ोली में प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज पर चर्चा की। लंबे समय से इन परियोजनाओं की वकालत...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नयी दिल्ली में शनिवार को केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू से मुलाकात करते भाजपा नेता हरजीत मिंटा। हप्र
Advertisement

डेराबस्सी के भाजपा नेता ढक़ोली के पार्षद हरजीत सिंह मिंटा ने केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से मुलाकात कर हरमिलाप नगर रेलवे अंडरपास और ढक़ोली में प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज पर चर्चा की। लंबे समय से इन परियोजनाओं की वकालत कर रहे मिंटा ने लोगों की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि रेलवे जल्द ही इस संबंध में एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करेगा। बैठक के दौरान मिंटा ने हरमिलाप नगर रेलवे अंडरपास की तत्काल आवश्यकता पर ज़ोर दिया, जो एक दशक से भी अधिक समय से लंबित है। उन्होंने कहा कि यह अंडरपास न केवल यातायात की भीड़ को कम करेगा, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा में भी सुधार करेगा, खासकर व्यस्त समय के दौरान। मिंटा ने ढकोली में प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज का भी जिक्र किया, जो जीरकपुर के निवासियों के लिए एक बेहद ज़रूरी वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा।

मिंटा ने जीरकपुर के विकास के लिए अपने प्रयास जारी रखने और लोगों की आवाज सुनने को सुनिश्चित करने का वादा किया है।

Advertisement

Advertisement
×