बादल सरकार ने शुरू किये थे मेरिटोरियस स्कूल, दे रहे बेहतरीन नतीजे : परविंदर सिंह सोहाना
मोहाली, 15 मई (निस) : शिरोमणि अकाली दल हलका मोहाली के मुख्य सेवक परविंदर सिंह सोहाना ने कहा कि पंजाब में अकाली दल की सरकार द्वारा शुरू किए गए मेरिटोरियस स्कूल गरीब और होनहार बच्चों के लिए उच्च शिक्षा का सशक्त माध्यम बन गए हैं। उन्होंने कहा कि यह दिवंगत मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की दूरदर्शी सोच और नीति का नतीजा है, जिनकी पहल पर इन स्कूलों की नींव रखी गई थी। इन स्कूलों का मकसद था कि आर्थिक तंगी के बावजूद मेधावी छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें।
सोहाना ने कहा कि मोहाली सेक्टर 70 के मेरिटोरियस स्कूल के 11 विद्यार्थियों का पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा की मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करना इस बात का प्रमाण है कि इन स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता अत्यंत उच्च स्तर की है। उन्होंने यह भी कहा कि कई निजी स्कूलों के छात्र भारी भरकम फीस देने के बावजूद इस तरह की सफलता हासिल नहीं कर पाए।
आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार शिरोमणि अकाली दल सरकार की योजनाओं का झूठा श्रेय ले रही है। मोहाली के विकास के लिए अकाली सरकार ने 2500 करोड़ रुपये की लागत से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, खेल स्टेडियम, सड़कों का नेटवर्क और फतेह मीनार जैसे ऐतिहासिक स्थल विकसित किए।