मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेगा पीटीएम स्कूलों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए सराहनीय कदम : बलजीत कौर

मोहाली 22 अक्तूबर (निस) पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री डाॅ. बलजीत कौर ने आज की मेगा पीटीएम (पेरेंट टीचर मीटिंग) को भगवंत मान सरकार द्वारा पूरे पंजाब में सरकारी स्कूलों के स्तर को ऊपर उठाने के...
मोहाली के सोहाना स्कूल में मंगलवार को मेगा पीटीएम के दौरान बच्चों व अभिभावकों से बात करते हुए मंत्री डा. बलजीत कौर। -निस
Advertisement

मोहाली 22 अक्तूबर (निस)

पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री डाॅ. बलजीत कौर ने आज की मेगा पीटीएम (पेरेंट टीचर मीटिंग) को भगवंत मान सरकार द्वारा पूरे पंजाब में सरकारी स्कूलों के स्तर को ऊपर उठाने के लिए एक सराहनीय कदम बताया। सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल सोहाना (मोहाली) में इस अभियान का जायजा लेते हुए डाॅ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का एकमात्र एजेंडा पंजाब में शिक्षा और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरुआत ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने की पारंपरिक प्रणाली को पूरी तरह से बदल दिया है। सरकारी स्कूलों ने अब सरकारी और निजी स्कूलों के बीच असमानता की खाई को पाट दिया है। स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों हंसिका मेहरा (10 1 नॉन-मेडिकल), 10 2 नॉन-मेडिकल की शैलजा, 10वीं कक्षा की निहारिका और स्कूल की पुरानी छात्राओं अनु, अमनदीप कौर, आकाशदीप कौर और विद्यार्थियों के अभिभावकों से मुलाकात के बाद डाॅ. बलजीत कौर ने कहा कि छात्रों, पूर्व छात्रों और अभिभावकों द्वारा दिए गए फीडबैक से पता चलता है कि मौजूदा सरकार के दौरान पंजाब में शिक्षा प्रणाली में बड़ा सुधार हुआ है।

Advertisement

इससे पहले उन्होंने विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के भोजन स्टालों का दौरा किया और इस विशेष दिन के लिए तैयार किए गए उत्पादों का स्वाद लिया।

Advertisement
Show comments