मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

संस्कार भारती की बैठक का आयोजन, आगामी रूपरेखा हुई तैयार

अखिल भारतीय कलाक्षेत्र के संगठन संस्कार भारती की हरियाणा प्रांत समिति की 24वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन सोमवार को भगवान परशुराम भवन, सेक्टर 12ए, पंचकूला में किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय संगठन मंत्री अभिजीत गोखले मुख्य अतिथि...
पंचकूला के भगवान परशुराम भवन, सेक्टर 12ए में संस्कार भारती की हरियाणा प्रांत समिति की 24वीं वार्षिक साधारण सभा के आयोजन के मौके पर मौजूद पदाधिकारी।-हप्र
Advertisement

अखिल भारतीय कलाक्षेत्र के संगठन संस्कार भारती की हरियाणा प्रांत समिति की 24वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन सोमवार को भगवान परशुराम भवन, सेक्टर 12ए, पंचकूला में किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय संगठन मंत्री अभिजीत गोखले मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य रूप से हरियाणा प्रांत के महामंत्री अभिषेक गुप्ता प्रांत अध्यक्ष नेमचंद और मात्र शक्ति संयोजिका नयनिका घोष भी उपस्थित रहीं। इस सभा में हरियाणा प्रांत की सभी इकाइयों के दायित्वान अधिकारियों और कार्यकर्ता सदस्यों ने हिस्सा लिया और अपनी इकाई की पूरे वर्ष की विभिन्न गतिविधियों और आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, आने वाले वर्ष की आगामी योजनाएं भी निश्चित की गईं तथा सभी को उन के विषय में भी अवगत करवाया गया। सायं के समय शहर के परिवारों की उपस्थिति में वरिष्ठ तथा उभरते कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि अभिजीत गोखले कहा कि ‘संस्कार भारती’ का मुख्य उद्देश्य केवल कला प्रदर्शन करना नहीं है, बल्कि एक विचार समाज तक पहुंचाना है। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने संस्कार भारती के उद्देश्यों और आगामी योजनाओं पर चर्चा की और अपने विचार साझा किए।

Advertisement
Advertisement
Show comments