मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जीरकपुर नप अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक रद्द

जीरकपुर, 5 जुलाई (हप्र) जीरकपुर नगर परिषद के अध्यक्ष उदयवीर सिंह ढिल्लों ने अपने खिलाफ परिषद के 21 सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने के लिए शुक्रवार को दोपहर सवा तीन बजे एक विशेष बैठक बुलाई थी,...
Advertisement

जीरकपुर, 5 जुलाई (हप्र)

जीरकपुर नगर परिषद के अध्यक्ष उदयवीर सिंह ढिल्लों ने अपने खिलाफ परिषद के 21 सदस्यों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर विचार करने के लिए शुक्रवार को दोपहर सवा तीन बजे एक विशेष बैठक बुलाई थी, लेकिन उन्होंने विपक्षी पार्षदों, कार्यकारी अधिकारियों और हाईकोर्ट के आदेश पर तैनात ड्यूटी मजिस्ट्रेट का शाम 5 बजे तक मीटिंग हॉल में न पहुंचने पर अपने 8 साथी पार्षदों के साथ मीटिंग की कार्यवाही शुरू कर अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया।

Advertisement

बता दें कि 28 जून को आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के 21 पार्षदों ने जीरकपुर नगर परिषद अध्यक्ष उदयवीर सिंह ढिल्लों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरिया को शपथ पत्र दिया था। इसके लिए अध्यक्ष उदयवीर सिंह ढिल्लों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अपने खिलाफ प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव पर स्वतंत्र और निष्पक्ष विचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी करने की मांग की थी। उधर, प्रशासन की ओर से इस बैठक को यह कहते हुए रद्द कर दिया गया कि पुलिस प्रशासन ने जवानों की कमी के कारण बैठक के लिए सुरक्षा मुहैया नहीं करायी जा सकी। उदयवीर ढिल्लों ने बताया कि वह बैठक के लिए सवा तीन बजे समय पर पहुंचे। लेकिन इसमें न तो नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अशोक पठारिया और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी व अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षद पहुंचे।

Advertisement