मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Medical Staff Shortage देश के टॉप मेडिकल संस्थानों में स्टाफ का संकट : हर तीसरा पद खाली, इलाज और पढ़ाई पर असर

फैकल्टी के 38 फीसदी और नॉन फैकल्टी के 26.6 फीसदी पद रिक्त
Advertisement

देश के अग्रणी सरकारी मेडिकल संस्थानों में डॉक्टरों और स्टाफ की भारी कमी अब एक गंभीर समस्या बन चुकी है। संसद में प्रस्तुत आंकड़ों के मुताबिक, एम्स, पीजीआईएमईआर और जिपमर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में हजारों फैकल्टी और नॉन-फैकल्टी पद वर्षों से खाली पड़े हैं। इससे न केवल मरीजों की देखभाल प्रभावित हो रही है, बल्कि मेडिकल छात्रों की पढ़ाई और ट्रेनिंग भी प्रभावित हो रही है।

कितनी बड़ी है यह कमी?

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देशभर के 25 प्रमुख संस्थानों में 9,618 फैकल्टी पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 3,657 पद (करीब 38 फीसदी) खाली हैं।

Advertisement

वहीं, 95,387 नॉन-फैकल्टी पदों में से 25,358 पद (26.6 फीसदी) रिक्त हैं, जिनमें नर्सिंग, तकनीकी और प्रशासनिक स्टाफ शामिल हैं।

प्रमुख संस्थानों की स्थिति

डॉक्टरों और स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा। जांच में देरी, सुविधाओं का अभाव और लंबा इंतजार अब आम हो चला है। साथ ही मेडिकल छात्रों को पर्याप्त क्लीनिकल ट्रेनिंग नहीं मिल रही।

विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार ने एम्स और मेडिकल कॉलेजों की संख्या तो बढ़ा दी है, लेकिन पर्याप्त नियुक्तियां न होने से ये संस्थान केवल इमारतों तक सीमित रह गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया जारी है, लेकिन ज़मीनी हालात इसके उलट कहानी बयां करते हैं।

Advertisement
Tags :
‘एम्सAIIMSDoctor shortagefaculty vacanciesgovernment hospitalsgovernment medical collegesmedical educationmedical staffPGIMERचिकित्सा शिक्षाडॉक्टरों की कमीपीजीआईफैकल्टी रिक्तिमेडिकल स्टाफसरकारी अस्पताल English: healthcare crisisसरकारी मेडिकल कॉलेजस्वास्थ्य संकट