मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मीडिया समाज का महत्वपूर्ण अंग, उस पर बड़ी जिम्मेदारी : चीमा

मोहाली, 26 मई (हप्र) वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज मोहाली प्रेस क्लब के ताजपोशी समारोह में भाग लिया। चीमा ने कहा कि मीडिया समाज का महत्वपूर्ण अंग है। समाज में जो कुछ भी घटित होता है, मीडिया उसे...
Advertisement

मोहाली, 26 मई (हप्र)

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज मोहाली प्रेस क्लब के ताजपोशी समारोह में भाग लिया। चीमा ने कहा कि मीडिया समाज का महत्वपूर्ण अंग है। समाज में जो कुछ भी घटित होता है, मीडिया उसे लोगों के ध्यान में लाता है, इसलिए मीडिया की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है। इसके साथ ही उन्होंने क्लब अध्यक्ष सुखदेव सिंह पटवारी और पूरी सदस्यों को कहा कि वे हमेशा उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि उनकी हर समस्या को समाधान होगा और एक साल के अंदर मोहाली में प्रेस क्लब बनाने का काम जरूर पूरा करेंगे। उन्होंने अपने विवेकाधीन कोटे से क्लब को 5 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। इस दौरान वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने क्लब की स्मारिका का विमोचन भी किया।

Advertisement

इस अवसर पर जल आपूर्ति एवं सेनिटेशन पंजाब के चेयरमैन डॉ. सन्नी आहलूवालिया भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

फोटो -मोहाली के प्रेस क्लब में सोमवार को स्मारिका का विमोचन करते वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा।

Advertisement
Show comments