Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एमसीएम के सारथी स्वयंसेवकों ने एनईपी 2020 के तहत शैक्षणिक सुधारों का किया समर्थन

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 15 जुलाई (हप्र) मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय में एनईपी सारथी स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की दूरदर्शी पहल - राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 - के क्रियान्वयन को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 15 जुलाई (हप्र)

Advertisement

मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय में एनईपी सारथी स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की दूरदर्शी पहल - राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 - के क्रियान्वयन को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। छात्र-केंद्रित सुधारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ इन समर्पित स्वयंसेवकों ने विद्यार्थियों और अभिभावकों के बीच एनईपी 2020 के तहत किए गए शैक्षणिक परिवर्तनों के प्रति जागरूकता और समझ विकसित करने में अहम योगदान दिया।

संस्थान और छात्र समुदाय के बीच एक सशक्त सेतु के रूप में कार्य करते हुए सारथी स्वयंसेवकों ने मल्टीडिसिप्लिनरी कोर्सों (एमडीसी), वैल्यू एडेड कोर्सों (वीएसी) और नवप्रस्तावित लचीले, क्रेडिट-आधारित ढांचे जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया। उनके प्रयासों ने इस नए शैक्षणिक ढांचे में बदलाव को काफी आसान बना दिया, जिससे विद्यार्थियों को अब उनके लिए उपलब्ध व्यापक अवसरों का लाभ उठाने में मदद मिली है।

इन प्रयासों की सराहना करते हुए कार्यवाहक प्राचार्या नीना शर्मा ने कहा कि एनईपी सारथी स्वयंसेवकों ने न केवल उत्कृष्ट नेतृत्व का परिचय दिया है, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया है कि एनईपी 2020 की मूल भावना प्रत्येक छात्र तक प्रभावशाली ढंग से पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि नया पुनर्रचित शैक्षणिक ढांचा समग्र विकास को बढ़ावा देता है और विद्यार्थियों को बहु-विषयक मार्गों की खोज करने का अवसर प्रदान करता है, जो अंतत: उन्हें आज के गतिशील करियर परिदृश्यों के लिए तैयार करता है।

Advertisement
×