Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एमसीएम ने अंग्रेज़ी साहित्य पर सर्टिफिकेट कोर्स

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 12 जुलाई (हप्र)एमसीएम डीएवी महिला महाविद्यालय के स्नातकोत्तर अंग्रेज विभाग द्वारा अंग्रेजी साहित्य पर 10-दिवसीय ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया। यह पाठ्यक्रम साहित्यिक इतिहास, सिद्धांतों और समकालीन सांस्कृतिक विमर्श की गहन व व्यापक समझ प्रदान...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 12 जुलाई (हप्र)एमसीएम डीएवी महिला महाविद्यालय के स्नातकोत्तर अंग्रेज विभाग द्वारा अंग्रेजी साहित्य पर 10-दिवसीय ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया गया। यह पाठ्यक्रम साहित्यिक इतिहास, सिद्धांतों और समकालीन सांस्कृतिक विमर्श की गहन व व्यापक समझ प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया था।

38 प्रतिभागियों के साथ आयोजित इस 30-घंटे के कार्यक्रम में एलिज़ाबेथीयन युग से लेकर आधुनिक और उत्तर-आधुनिक संदर्भों तक अंग्रेज़ी साहित्य के विकास को विस्तार से समझाया गया। इस कोर्स को और समृद्ध बनाने के लिए विशेषज्ञ वक्ताओं ने सत्र लिए, जिनमें अनीता करिश्मा चौहान, अपराजिता और श्रुति शर्मा शामिल थीं।

प्रतिभागियों को कई विविध विषयों से जोड़ा गया, जिनमें अंग्रेज़ी भाषा में समय के साथ हुए परिवर्तन, विभाजन साहित्य को आघात और स्मृति अध्ययन के दृष्टिकोण से देखना तथा शास्त्रीय आलोचना से लेकर उत्तर-मानवतावादी दृष्टिकोण तक साहित्यिक समालोचना का विस्तृत सर्वेक्षण शामिल रहा। कोर्स में सांस्कृतिक अध्ययन, नव-मीडिया, डिजिटल संचार, भारतीय मीडिया का विकास, झूठे समाचार और नागरिक पत्रकारिता जैसे समकालीन विषयों को भी शामिल किया गया।

ग्राफिक नॉवेल्स और वैकल्पिक साहित्यिक रूपों को सम्मिलित कर कोर्स को अंतर्विषयक आयाम भी प्रदान किया गया। कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले सभी प्रतिभागियों को डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस पहल की सराहना करते हुए कार्यवाहक प्राचार्या नीना शर्मा ने कहा कि यह कोर्स न केवल प्रतिभागियों की साहित्यिक समझ को सुदृढ़ करता है, बल्कि वर्तमान में तेज़ी से बदलते बौद्धिक परिवेश में आवश्यक समालोचनात्मक और रचनात्मक सोच को भी प्रोत्साहित करता है।

Advertisement
×