मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एमसीएम कॉलेज ने यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में मारी बाजी

मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर में आयोजित पंजाब स्टेट इंटर-यूनिवर्सिटी यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई श्रेणियों में शीर्ष स्थान हासिल किए। कॉलेज ने बाघ कढ़ाई में प्रथम,...
गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में फेस्टिवल विजेताओं को सम्मानित करती एमसीएम कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या नीना शर्मा। -हप्र
Advertisement

मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर में आयोजित पंजाब स्टेट इंटर-यूनिवर्सिटी यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई श्रेणियों में शीर्ष स्थान हासिल किए। कॉलेज ने बाघ कढ़ाई में प्रथम, पोस्टर मेकिंग में द्वितीय और माइम में तृतीय पुरस्कार अपने नाम किए।

बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा गगनजोत कौर ने हेरिटेज आर्ट एंड क्राफ्ट आइटम्स में बाघ कढ़ाई के लिए पहला स्थान प्राप्त किया। बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ऋतिका बोस ने पोस्टर मेकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया। माइम टीम की साइना, दिया, एंजेल, सिमरन, दिव्या और अंजिता ने शानदार प्रस्तुति देते हुए तीसरा पुरस्कार जीता। कार्यवाहक प्राचार्या नीना शर्मा ने सभी विजेताओं और उनके मार्गदर्शकों को बधाई दी और इसे कॉलेज की रचनात्मक उत्कृष्टता का प्रमाण बताया।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments