5 साल का हो महापौर का कार्यकाल : सिहाग
पंचकूला, 20 जनवरी (हप्र)
पंचकूला नगर निगम के पूर्व कार्यकारी अधिकारी एवं जजपा नेता ओपी सिहाग ने कहा कि चंडीगढ़ नगर निगम में महापौर, वरिष्ठ उपमहापौर एवं उपमहापौर का कार्यकाल जो एक वर्ष का है उसे बढ़ाकर हरियाणा नगर निगमों की तर्ज पर पांच साल का कर देना चाहिए और मेयर पद का चुनाव सीधे करवाया जाना चाहिए। सिहाग ने कहा कि हम पिछले काफी सालों से देख रहे हैं कि चंडीगढ़ नगर निगम में उपरोक्त पदों के हर साल चुनाव होने से कितना बड़ा ड्रामा होता है। पार्षदों की खरीद फरोख्त होती है। दल बदल होता है तथा मेयर का पद जीतने के लिये राजनीतिक दलों में तलवारें खिंच जाती हैं। सिहाग ने कहा कि जहां इन चुनाव को जीतने के लिए धन बल का प्रयोग होता है वहीं अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं के आपसी खींचतान से वैमनस्य बढ़ जाने के कारण लड़ाई-झगड़े होने से इस शांत व सबसे सुरक्षित शहर का पारा भी चढ़ जाता है।