एस. अग्निहोत्री/हप्र
पंचकूला, 15 जून
दो दिवसीय ऑल इंडिया मेयर्स काउंसिल सम्मेलन में देशभर से आए मेयरों ने एकमत होकर मेयरों का कार्यकाल पांच साल करने और उन्हें अधिक पावर देने पर जोर दिया। मेयरों ने कहा कि जब तक उन्हें पावर नहीं मिलेगी, तब तक जनता की पूरी तरह से सेवा करना असंभव है। यह सम्मेलन पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने अमरावती एन्क्लेव में आयोजित किया। कुलभूषण गोयल ने ऑल इंडिया मेयर्स काउंसिल की राष्ट्रीय अध्यक्ष माधुरी अतुल पटेल व अन्य मेयरों का स्वागत किया। कुलभूषण गोयल ने कहा कि आज सबसे पहले हरियाणा के सभी मेयरों की मीटिंग हुई, जिसमें मेयरों की पावर बढ़ाने और अधिकारियों से काम करवाने की पावर दिलाने पर चर्चा हुई। सोमवार को ये प्रस्ताव हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष रखे जाएंगे।
कुलभूषण गोयल ने कहा कि सोमवार को इस बात पर चर्चा होगी कि शहरों को साफ रखने के लिए क्या-क्या तकनीक अपनाई जा रही है। मुख्यमंत्री से मार्गदर्शन मिलेगा। ओपन हाउस मीटिंग होगी, जिसमें कोई भी मेयर अपनी बात रख सकता है। प्रदेश स्तर पर महापौर के अधिकारों और जनहित में विकास कार्य करवाने में आने वाली बाधाओं पर चर्चा होगी, शहरों में बढ़ती जनसंख्या और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा होगी, ग्रेटर नोएडा में परिषद के कार्यालय के निर्माण पर चर्चा होगी, महापौरों के प्रशिक्षण पर चर्चा होगी। बैठक में वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट पर चर्चा होगी।
देश के शहरी निकायों की दिशा और दशा तय करने के लिए पंचकूला में आयोजित अखिल भारतीय महापौर परिषद की 115वीं कार्यकारी परिषद की बैठक की कार्यसमिति के कार्यों के बारे में पत्रकारों से जानकारी साझा की गई। बैठक की मेजबानी पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल कर रहे हैं। दो दिवसीय इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से 45 से अधिक महापौर भाग ले रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवास सम्मेलन की समीक्षा, नई कार्यकारिणी का परिचय, प्रदेश स्तरीय संगठन का गठन, महापौरों के अधिकार और विकास कार्यों की चुनौतियों, शहरी आबादी के दबाव और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन जैसे विषयों पर गंभीर चर्चा के बारे में पत्रकारों से जानकारी साझा की गई।
इस अवसर पर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्वच्छता कार्यों सहित किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में व्यापक जानकारी साझा की। पूर्व मंत्री और अखिल भारतीय महापौर परिषद के महासचिव उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि दो दिवसीय महापौर सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर चर्चा की जा रही है। महापौरों की शक्तियों को बढ़ाने के लिए प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। हमने पूरे देश में एक समान कानून लागू करने के लिए एक समिति बनाई थी और केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी, लेकिन बाद में जब व्यक्ति बदलता है, तो चीजें भी बदल जाती हैं।
इस अवसर पर बुरहानपुर की मेयर माधुरी अतुल पटेल, राष्ट्रीय महासचिव उमाशंकर गुप्ता, कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे, अयोध्या के मेयर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, बिलासपुर की मेयर पूजा विधानी जी, फरीदाबाद के मेयर प्रवीण जोशी, हलद्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट, अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल, लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता, यमुनानगर की मेयर सुमन बहमनी, गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा, रोहतक के मेयर राम अवतार वाल्मिकी, अंबाला की मेयर शैलजा सचदेवा और मेयर अन्य शहरों के लोग उपस्थित थे।
मां के दर पर नवाया शीश, सुखना लेक पर की वोटिंग
देश भर से पंचकूला में ऑल इंडिया मेयर कॉन्फ्रेंस में भाग लेने पहुंचे मेयरों ने रविवार को भारत के ऐतिहासिक माता मनसा देवी मंदिर में दर्शन किए और पूजा अर्चना की। इसके बाद महापौरों ने रॉक गार्डन चंडीगढ़ का भी दौरा किया। चंडीगढ़ की महापौर हरप्रीत कौर बबला ने देशभर के महापौरों का यहां पर पहुंचने पर स्वागत किया और कुलभूषण गोयल को आल इंडिया मेयर कांफ्रेंस आयोजित करने पर बधाई दी। इसके बाद महापौरों ने सुखना झील पर भी घूमने का अवसर मिला। महापौरों ने वोटिंग काफी आनंद उठाया।