मेयर ने आरएमसी प्वाइंट का किया अचानक दौरा
मोहाली, 11 जुलाई (निस)
मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने आज फेज 11 स्थित रेलवे लाइन के पास बनाए गए रिसोर्स मैनेतमेंट सेंटर (आरएमसी) प्वाइंट का अचानक दौरा किया। इस मौके पर पार्षद कमलप्रीत सिंह बन्नी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। दौरे के दौरान आरएमसी प्वाइंट पर लगे कूड़े के प्रोसेसिंग का प्लांट पूरी तरह से बंद मिला और प्लांट के बाहर पड़े कचरे में आग लगी हुई थी, जिससे धुआं निकल रहा था। इसके अलावा, प्लांट के अंदर जाने वाले रास्ते की हालत भी बेहद खराब पाई गई।
मेयर जीती सिद्धू ने मौके पर मौजूद ठेकेदार के सुपरवाइज़र को सख्त शब्दों में निर्देश दिए कि किसी भी हालात में कूड़े में आग नहीं लगनी चाहिए और लगी हुई आग को तुरंत बुझाया जाए। यदि ज़रूरत हो, तो फायर ब्रिगेड को बुलाया जाए। उन्होंने प्लांट तक जाने वाले रास्ते को जल्द सुधारने और प्लांट को अधिकतम समय तक चालू रखने के निर्देश भी दिए, ताकि कचरे का सही ढंग से प्रबंधन हो सके।
मेयर ने मोहाली निवासियों से अपील की कि वे घर से ही सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करके भेजें, वरना आने वाले समय में हालात नियंत्रण से बाहर हो सकते हैं और इसका खामियाज़ा सभी को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने गमाडा अधिकारियों से कचरे की प्रोसेसिंग के लिए ज़मीन मांगी है, और अधिकारियों ने एक हफ्ते का समय मांगा है।
जीती सिद्धू ने कहा कि मोहाली में रोजाना 100 टन कचरे की प्रोसेसिंग की क्षमता है, लेकिन कचरा 150 टन से भी ज़्यादा आ रहा है, जो नगर निगम की हद के बाहर के आसपास के इलाकों और खुद गमाडा के रिहायशी क्षेत्र से भेजा जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री और पंजाब के उच्च अधिकारियों से अपील की कि गमाडा को तत्काल निर्देश देकर ज़मीन उपलब्ध करवाई जाए और मोहाली निगम को नवीनतम तकनीक वाले प्लांट लगाने हेतु विशेष ग्रांट दी जाए। अन्यथा, उन्होंने चेतावनी दी कि इस मुद्दे का समाधान न होने पर वे जनता को साथ लेकर सड़कों पर उतरेंगे।