महापौर कुलभूषण गोयल ने काली माता और चंडी माता मंदिर में टेका माथा
नगर निगम पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बुधवार को अपने परिवार सहित पंचकूला स्थित प्राचीन काली माता मंदिर और चंडी माता मंदिर में माथा टेका। महापौर ने मां काली और मां चंडी के समक्ष नगरवासियों की सुख-समृद्धि और उज्जवल...
पंचकूला स्थित प्राचीन चंडी माता मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लेते पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल।-हप्र
Advertisement
नगर निगम पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बुधवार को अपने परिवार सहित पंचकूला स्थित प्राचीन काली माता मंदिर और चंडी माता मंदिर में माथा टेका।
महापौर ने मां काली और मां चंडी के समक्ष नगरवासियों की सुख-समृद्धि और उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल समाज को आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता प्रदान करते हैं। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर परिसर की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने मंदिर प्रबंधन के कार्यों की सराहना की और कहा कि धार्मिक व सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण सभी की जिम्मेदारी है। कुलभूषण गोयल ने नगरवासियों से अपील की कि वे आपसी सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखें तथा धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें।
Advertisement
Advertisement
×